Hera Pheri 3 Controversy: हेरा फेरी अब एक फिल्मी नहीं है लोगों के बीच एक इमोशन बन चुकी है। लोगों ने इसके सभी किरदारों को बहुत प्यार दिया है। जिसमें राजू और बाबूराव का कैरेक्टर बहुत ही ज्यादा फेमस हुआ था। पर अब एक बहुत बुरी खबर आ रही है कि परेश रावल जो बाबूराव का किरदार निभा रहे थे उन्होंने हेरा फेरी 3 को कुछ कारणों से छोड़ दिया है यह उनके और हेरा फेरी के फैंस के लिए बहुत ही बुरी खबर है।
परेश रावल के Hera Pheri 3 छोड़ने के कारण :-
परेश रावल से फिल्म की टर्मशीट लीगल रिव्यु के बिना गुडफेथ में साइन कराई गई थी।
परेश रावल जी का कहना है कि उन्होंने सिर्फ भरोसे पर यह टर्मशीट साइन करी थी परंतु प्रोमो शूट होने तक ना तो उनको स्क्रिप्ट दे गई ना तो प्रोडक्शन शेड्यूल बताया गया। प्रमोशन वीडियो जल्दबाजी में शूट कराया गया क्योंकि इस आईपीएल के फाइनल में रिलीज करवाना था। परेश रावल ने कई बार इस जल्दबाजी की वजह पूछी लेकिन उनको कोई क्लियर जवाब नहीं दिया गया।
नाडीयाडवाला से मिला legel नोटिस
यहां तक की फ्रेंचाइजी के ओरिजिनल प्रोड्यूसर नडियाद वाला से फिल्म के सभी किरदारों को लीगल नोटिस भेजा गया। नोटिस में लिखा था की हेरा फेरी फ्रेंचाइजी और उनके सभी किरदारों के IP राइट्स उनके पास है। नाडियाडवाला ने परेश रावल समेत सुनील शेट्टी,अक्षय कुमार और प्रियदर्शन को भी नोटिस भेजा। इसके मुताबिक हेरा फेरी से जुड़ा कोई भी प्रोमो या एक्टिविटी करना कानूनी तौर पर उल्लंघन माना जाएगा।
क्रिएटिव डिफ्रेंस और स्क्रिप्ट का ना देना
परेश रावल के एक करीबी ने बताया की बाबूराव के किरदार में परेश ने अपना लंबा समय इन्वेस्टमेंट किया है। इसमें उन्होंने अपने आप को पूरी तरह से जोक दिया है। आगे बढ़ने से पहले उनको फिल्म के बारे में क्लेरिटी चाहिए थी। इस बेटरतिब ढंग से चलने वाली चीजों से संतुष्ट नहीं थे। क्रिएटिव डिफरेंस का तो सवाल ही नहीं आता क्योंकि अब तक अपने स्क्रिप्ट ही नहीं दी गई थी।
क्लैरिटी न होना
अभी तक स्क्रिप्ट ना दिए जाने के कारण उनको फिल्म के बारे में कोई क्लेरिटी नहीं थी। और क्रिएटिव डिफरेंस के कारण उन्हें थोड़ी चीज अजीब लगी। उन्हें इस तरह से चीजों का चलना पसंद नहीं आया।
अक्षय कुमार की प्रोडक्शन टीम ने परेश रावल को भेजा 25 करोड़ का लीगल नोटिस
परेश रावल ने जैसे ही बताया कि कुछ कारणों से अब वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते इस सदमे से फैंस उबर ही रहे थे कि अक्षय कुमार ने परेश रावल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का मन बना लिया। अक्षय की टीम ने परेश रावल को 25 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेज दिया है। यानि की अब राजू और बाबू भैया एक दूसरे के दुश्मन बन गए हैं।
हेरा फेरी इंडियन सिनेमा की एक बहुत ही दमदार कॉमेडी फिल्म रही है। और अपने फैंस के दिलों में जगह बनाने में वह बहुत ही ज्यादा कामयाब रहीहै। इस फिल्म के किरदार राजू,श्याम,बाबू भैया और प्रियदर्शन की जोड़ी ने हमें बहुत ही ज्यादा इंटरटेन किया है। यह जोड़ी ने एक से एक दमदार फिल्म इंडियन सिनेमा को दी है। इसके तीसरे पार्ट – हेरा फेरी 3 को लेकर फैंस के दिलों में बहुत ही ज्यादा उत्साह है। लेकिन अभी कुछ कारणों से यह फिल्म की शूटिंग अटकी हुई है। पहले इस फिल्म से अक्षय कुमार दूर हुए बाद में प्रियदर्शन की मुश्किल से वापसी हुई और अब बाबू भैया यानी कि परेश रावल ने कुछ कारणों से इस फिल्म को छोड़ दिया है। यह फैंस के लिए बहुत ही दुख की बात है।
ये फिल्म अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स के अंडर बन रही थी। इसी प्रोडक्शन हाउस ने परेश रावल को 25 करोड़ की लीगल नोटिस भेजी है। परेश ने हाल ही में लल्लनटॉप चैनल के साथ एक पॉडकास्ट में अपने और अक्षय के रिश्ते को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में लोग कुलीग होते हैं, जबकि उनके दोस्त, जिन्हें वो सम्मान के साथ दोस्त कह सकते हैं, वो ओम पुरी, नसीरुद्दीन शाह और जॉनी लिवर हैं। परेश ने इस इंटरव्यू में अक्षय का नाम नहीं लिया। अक्षय और परेश ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। दोनों की कॉमिक टाइमिंग और केमेस्ट्री फैंस को बेहद पसंद है, ऐसे में परेश का अक्षय का नाम दोस्तों में ना लेना थोड़ा खटका जरूर था।
परेश रावल की लीगल टीम का जवाब
परेश रावल की कानूनी टीम ने हेरा फेरी 3 से बाहर होने के बाद अक्षय कुमार के वित्तीय नुकसान के दावों पर पलटवार किया: ‘कोई स्क्रिप्ट नहीं, कोई समझौता नहीं, कोई स्पष्टता नहीं’
परेश रावल की टीम ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रोडक्शन हाउस ने शुरुआत में 11 लाख रुपये की साइनिंग राशि स्वीकार कर ली थी, लेकिन बाद में एक “असंगत” नोटिस दिया। उन्होंने कहा, “जब जानबूझकर कुछ भी तैयार नहीं था और न ही है, जिसमें कोई कहानी नहीं है और शीर्षक पर संदेह है – तो कभी कोई नुकसान नहीं हो सकता। मुझे उम्मीद है कि वे इस वास्तविकता को स्वीकार करेंगे और हमारे क्लाइंट से आगे बढ़ेंगे।
क्रिएटिव डिफ्रेंस और स्क्रिप्ट का ना देना – प्रोडूसर के साथ फिल्म को लेके मतभेद होना और फिल्म के बारे में परेश को कोई सही जानकारी नहीं देना उनको रास नहीं आया।
स्क्रिप्ट का न देना – क्रिएटिव डिफरेंस का तो सवाल ही नहीं आता क्योंकि अब तक अपने स्क्रिप्ट ही नहीं दी गई थी।
IPL के फाइनल में प्रोमों रिलीज़ होने वाला था
IPL के फाइनल में प्रोमो रिलीज़ होने वाला था। लेकिन अप्रैल आने के बावजूद न तो प्रोमो शूट किया गया था और न तो कोई शूटिंग की तयारी की गयी थी।
और न तो परेश कोई फिल्म की स्क्रिप्ट सही ढंग बताई गयी। न तो उनको कुछ समज आ रहा था। ये सब बाते उनको रास नहीं आई।
Hera pheri को बताया गले का फंदा
Conclusion
क्रिएटिव डिफ्रेंस, स्क्रिप्ट का ना देना और क्लैरिटी न होना और प्रोडूसर के साथ मतभेद के कारण ये कुछ वजहों के कारण परेश रावल ने मूवी को छोड़ दिया। हालाकि फैंस अब भी यह आस लगाए बैठे हे की परेश रावल सर और अक्षय कुमार के बिच की ये तनातनी नरम पड़ जाये और हम लोग एक साथ फिरसे दोनों को एक साथ hera pheri 3 में देख सके।
Read more :-
15000 के अंदर आने वाले Top 5 best 5G phones 2025: best Camera, big Display, best Performance
Gold Price Today: भारत में आज सोने के भाव में देखने को मिला उछाल, जानिए लेटेस्ट गोल्ड रेट