ahmedabad plane crash news in hindi : गुजरात के अहमदाबाद में एक दुखद घटना सामने आयी है। Air-india का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर एयरक्राफ्ट जो सरदार वल्लभभाई एयरपोर्ट से टेकऑफ किया था। जिसमे 242 यात्रि शामिल थे। 242 यात्रियों में से 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, एक कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक शामिल थे। 242 यात्री के साथ गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री श्री विजयभाई रुपानी भी शामिल थे वह एयरपोर्ट से थोड़ा सा आगे जाके मेघानीनगर में बीजे मेडिकल कॉलेज के पास क्रैश कर गया।

air india ahmedabad plane crashed news
अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई एयरपोर्ट पे Air-india का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर एयरक्राफ्ट जिसने 242 यात्रियों के साथ उड़ान भरी थी वह आगे जाके पास में ही मेघानीनगर में बीजे मेडिकल कॉलेज के पास क्रैश कर गया। जिसमे 242 यात्री के साथ गुजरात भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री विजयभाई रुपानी भी शामिल थे।इस प्लेन क्रैश में विजय भाई रुपानी के सहित 241 यात्री यो की मौत हो गयी है। इन सभी लोगो को अहमदाबाद की सिविल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
इस बड़े हादसे में भी एक खुस-नसीबदार व्यक्ति बच गया है।
एक पुरानी कहावत हे – “जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय ” – जिसपे भगवान महेरबान हो या जिस पर प्रभु की कृपा हो उसका कोई क्या ही बिगाड़ पायेगा। इस भयानक दुर्घटना में जिसमे 241 लोगो की जान चली गयी है उसमे इस नसीबदार व्यक्ति की जान बच गयी है। इसने टीवी इंटरव्यू सभी चीजे बताई हे की कैसे ये दुर्घटना घटी।
ahmedabad plane crash video
हमें इस वीडियो में साफ दिख रहा हे की प्लेन टेक्निकल खराबी की वजह से धीरे-धीरे निचे आ रहा है। और आगे जाके पास में ही मेघानीनगर में बीजे मेडिकल कॉलेज के पास क्रैश कर गया। जिसमे यात्रियों के साथ-साथ डॉक्टर की पढाई कर रहे विद्यार्थी कैंटीन में नास्ता करने जा रहे थे लेकिन प्लेन क्रैश की वजह से वे भी इस दूर्घटना के सीकर बन गए।
इस वीडियो में बताये मुजब प्लेन क्रैश होते ही एक बड़ा धमाका हुआ। जिसने आस-पास के सभी विस्तार में हड़कंप मचा दिया। जो रूह कप देने वाला दृश्य हे। इस क्रैश में ज्यादातर लोगो की मौत हो चुकी है। इन सभी लोगो को अहमदाबाद सिविल हॉस्पिटाल में भर्ती कराया गया हे।और DNA के जरिये अभी इन सब लोगो की आइडेंटिटी वेरीफाई की जाये गी।
vijay rupani plane crash
vijay rupani death confirm
इस दूर्घटना में गुजरात के जाने-माने पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के सदस्य विजयभाई रुपानीजी का इस प्लेन क्रैश में निधन हुआ है। जिसका हम सब लोगो को दुःख है। बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे पूर्व मुख्यमंत्री। जानकारी के मुताबिक, विजय रूपाणी की पत्नी अंजलि रूपाणी पिछले कई दिनों से लंदन में ही थीं और अब वह भी बेटी से मिलने के लिए पास जा रहे थे.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने उनके निधन की पुष्टि की है।
ahmedabad plane crash location
बताया जा रहा हे की प्लेन अहमदाबाद में मेघानीनगर के पास में बीजे मेडिकल कॉलेज के पास क्रैश हुआ था। जहा पर डॉक्टर की पढाई करते स्टूडेंट्स कैंटीन की तरफ नास्ता करने जा रहे थे वही प्लेन क्रैश हुआ हे। जिसमे कई स्टूडेंट्स की भी जान गयी है।
ahmedabad plane crash passenger death list
ahmedabad plane crash how many died
अहमदाबाद प्लेन क्रैश दुर्घटना में लगभग 241 लोगों की मौत की आशंका है। जिसमे एक खुसनसीबदार व्यक्ति अपनी जान बचाने में सफल रहा है। 242 यात्रियों में से 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, एक कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक शामिल थे।
ahmedabad plane crash reason
विशेषज्ञों का कहना है कि विमान में क्षमता से अधिक सामान लोड होना और पक्षी से टकराना संभावित कारण हो सकते हैं ।
Read more
Hera Pheri 3 Controversy: जानिए क्यों छोडी परेश रावल ने Hera Pheri 3 ?
15000 के अंदर आने वाले Top 5 best 5G phones 2025: best Camera, big Display, best Performance