MI vs GT IPL 2025 Highlights : एलिमिनेटर में गुजरात को 20 रनों से हराकर मुंबई पहुंची क्वालीफायर-2 में                        

 MI vs GT IPL 2025 Eliminator : हमें एलिमिनेटर 2 में मुंबई इंडियंस vs गुजरात टाइटंस का एक बहुत ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। दोनों ही टीमों के फैंस को इस मुकाबले को लेकर एक अलग ही उत्साह था। मुंबई और गुजरात दोनों ने इस मुकाबले को जीतने में अपना पूरा प्रयास दिया। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों ने अपने फ्लेयरों में बदलाव किया था। आखिर हमें एलिमिनेटर 2 में बहुत ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।

MI vs GT IPL 2025
Join WhatsApp Alerts Click Here
Join Telegram Updates Click Here

Table of Contents

MI vs GT Highlights :-

मुंबई इंडियंस की बैटिंग :- 

मुंबई के बैटरसॅ ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस के कारण GT को 229 रन का एक बड़ा लक्ष्य दिया। रोहित शर्मा, जॉनी बेस्ट, सूर्यकुमार यादव, तिलक और हार्दिक पांड्या की अच्छी बैटिंग की वजह से मुंबई ने गुजरात को एक अच्छा बड़ा लक्ष्य दिया। मुंबई की जीत में यह बल्लेबाजों का एक अहम रोल है।

रोहित शर्मा की तूफानी पारी

रोहित शर्मा की 51 गेंद में 80 रनों की एक तूफानी पारी की बदौलत मुंबई ने गुजरात को इलिमेनटर 2 में 229 का एक बड़ा लक्ष्य दिया। रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी में 9 चौके लगाकर और 4 छक्के लगाकर गुजरात के बोलेरो को धो -डाला। रोहित शर्मा ने इस मैच में कैप्टन की भूमिका बखुभी निभाई। और एक कैप्टन को अच्छी लगे वैसी पारी खेली।

जॉनी बेयरस्टो ने दिया मुंबई को एक अच्छा स्टार्ट 

जॉनी बेयरस्टो की वजह से मुंबई को एलिमिनेटर 2 में बेटिंग में एक अच्छी स्टार्ट मिली। उन्होंने 22 गेंद पर 47 बनाए। जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल है। हालांकि वह अपने अर्धशतक से तीन रन चूक गए लेकिन वह मुंबई को एक अच्छी पारी दे गए। गुजरात को एक बड़े लक्ष्य देने में जॉनी बेयरस्टो की भी एक अहम भूमिका है और मुंबई की जीत में भी।

सूर्यकुमार यादव की धाकड़ बैटिंग

सूर्य कुमार यादव ने भी मुंबई को एक अच्छे स्कोर पर पहुंचाने में अपना पूरा प्रयास दिया और 20 गेंद में 33 रन की एक अच्छी पारी खेली। उन्होंने भी मुंबई की जीत में अपना पूरा योगदान दिया और मुंबई को एक अच्छे स्कोर पर ले गए।

तिलक और हार्दिक पांड्या ने दी मुंबई को एक अच्छी पार्टनरशिप

तिलक और हार्दिक पांड्या ने आखिर में मुंबई को एक अच्छे स्कोर पर पहुंचाने के लिए 25 और 22 रन की पारियां खेली।तिलक ने 11 गेंद में 25 रन बनाए और हार्दिक पांड्या ने 9 गेंद में 22 रन बनाए। जिसमें कुछ छक्के और चौके भी शामिल थे।

मुंबई इंडियंस की बोलिंग :-

ट्रेंट बोल्ट की शानदार गेंदबाजी

ट्रेंट बोल्ट ने चार ओवर में 56 रन देखकर 2 विकेट लिए। हालांकि वह थोड़े महंगे जरूर पड़े लेकिन उन्होंने दो अहम विकेट लिए। उन्होंने शुभमन गिल को पहले ओवर में आउट कर जीटी को एक बड़ा झटका दिया जो गत GT बहुत महंगा पड़ा।

रिचर्ड गिल्सन ने लिया साईं सुदर्शन का एक एहैम विकेट

37 वर्षीय रिचर्ड गिल्सन ने साई सुदर्शन को 80 रनो पर out कर शतक जड़ने से रोका। ये एक बहुत ही एहम विकेट था जो गुजरात को जीत दिला सकता था। लेकिन रिचर्ड गिल्सन ने इस विकेट को लेकर mi को जीत की तरफ ले गए।

जसप्रीत बुमराह ने लिया वाशिंगटन सुंदर का एक एहैम विकेट

जसप्रीत बुमराह ने एक शानदार योरकर डालकर वाशिंगटन सुंदर को 48 रनों पर आउट कर गुजरात को एक बड़ा जटका दिया। यह एक एहम विकेट था। वाशिंगटन सुंदर 48 रनों पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। उनका विकेट गुजरात के लिए एक बहुत ही बड़ा झटका था। बुमराह ने ये विकेट लेकर mi फैंस में जीत की लहर जगा दी।

अश्विनी कुमार और मिचेल सैंटनर ने लिये एक-एक विकेट

अश्विनी कुमार और मिचेल सैंटनर ने भी अपने बोल्विंग स्पेल में 1-1 विकेट्स लिए। जो मुंबई के लिए इस मैच को जीत ने में बहुत एहम साबित हुए।

गुजरात टाइटन्स की बैटिंग :- 

गुजरात के बल्लेबाजों ने इस मैच को जीतने में अपना पूरा प्रयास जोक दिया। साईं सुदर्शन और वाशिंगटन सुंदर ने एक अच्छी पारी खेली और मैच को एक अहम पडाव पर ले गए।

साइन सुदर्शन की शानदार बैटिंग

सई किशोर ने खेली ऐलीमिनेटर 2 में एक तूफानी पारी। 49 बॉल में खेली 80 रन की एक बेहतरीन पारी। जो GT को इस मैच में काफी अच्छा स्कोर तक ले गई। जिसमें 10 चौक और एक छक्का शामिल था। सई किशोर की यह पारी GT हमेशा याद रखेगी।

कुशल मेंडिस का हिट विकेट 

कुसल मेंडिस जिनको इस मैच के लिए GT ने अपना विकेटकीपर और बैट्समैन चुना था वह हिट विकेट देकर आउट हो गए। उन्होंने 10 गेंद में 20 रन बनाए। उनका विकेट GT के लिए बहुत ही भारी पड़ा।

वाशिंगटन सुंदर एक एहैम पारी 

इस मैच में वॉशिंगटन सुंदर ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 24 गेंद में 48 रन बनाए लेकिन वह 48 रन पर बुमराह की यार्कर पर आउट हो गए।

गुजरात टाइटन्स की बोलिंग :-

इस मैच में गुजरात की बोलिंग कुछ खास नहीं रही। हालांकि प्रसिद्ध और शाही किशोर ने दो -दो विकेट लिए लेकिन एलिमिनेटर 2 में गुजरात की गेंदबाजी MI को एक बड़े स्कोर तक न पहुंचने में रोक नहीं पाई।

प्रसिद्ध कृष्णा और साईं किशोर ने लिए दो-दो विकेट

इस मैच में गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्ण और साइ किशोर ने दो-दो विकेट लिए। लेकिन वह मुंबई को एक बड़े स्कोर तक न पहुंचने में रोक नहीं पाए।

मोहम्मद सिराज ने लिया एक विकेट 

इस मैच में मोहम्मद सिराज ने भी एक विकेट लिया जो की तिलक वर्मा का था। तिलक वर्मा 25 रन पर MI के लिए एक अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे।

गेराल्ड कोएटजी पड़े बहुत महंगे

इस मैच में गुजरात के लिए बहुत महंगे पड़े। जिन्होंने 51 रन अपने स्पैल में दिए लेकिन एक भी विकेट नहीं लिया और हार्दिक पांड्या ने उनके आखिरी और में तीन छक्के लगाकर उनका धो डाला।

निष्कर्ष

इस मैच में रोहित शर्मा की अच्छी बैटिंग और मुंबई के बोलेरो की वजह से MI ने एलिमिनेटर 2 में अपनी जीत हासिल की और क्वालीफाई 2 में अपनी जगह पक्की की।

Read More

Hera Pheri 3 Controversy: जानिए क्यों छोडी परेश रावल ने Hera Pheri 3 ?

15000 के अंदर आने वाले Top 5 best 5G phones 2025

Author

  • मेरा नाम Soham Patel है। प्रॉफ़ेशन से में एक blogger हु। आपका मेरे blog पर स्वागत है।

Leave a comment